.

पानी के अंदर ये लड़का करता है तूफानी डांस, Video देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

तूफानी लड़के का नाम है जयदीप और रहने वाला है गुजरात का. ये लड़का अंडरवाटर डांस करता है. वो इसमें माहिर है. जयदीप ने खुद का नाम इंस्टाग्राम पर हाइड्रोमैन लिखा है

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Oct 2020, 03:34:27 PM (IST)

नई दिल्ली :

आप ज्यादा से ज्यादा पानी में कितनी देर तक सांसों को रोक कर रख सकते हैं. 1 मिनट, 2 मिनट ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट. लेकिन हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं जो पानी के अंदर ना सिर्फ रह सकता है बल्कि डांस भी करता है. गिटार भी बजाता है. सोता भी है. पढ़कर हैरान हो गए होंगे ना. लेकिन ये सच है. ये लड़का विदेश में नहीं बल्कि इंडिया का है.

तूफानी लड़के का नाम है जयदीप और रहने वाला है गुजरात का. ये लड़का अंडरवाटर डांस करता है. वो इसमें माहिर है. जयदीप ने खुद का नाम इंस्टाग्राम पर हाइड्रोमैन लिखा है. जो कि एक तरह से सच भी है. ये डांस वीडियो देखिए जो अभी वायरल हो रहा है. जिसमें जयदीप ‘इंडिया वाले’ सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं.

देखा आपने...हैरान रह गए ना. लेकिन जयदीप ने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं जो आपको हैरान करके रख देगी और बोल देंगे कि वाकई ये इंसान हाइड्रोमैन ही है.

जयदीप के इंस्टा पर 3 लाख 39 हजार फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टा के हिसाब से वो इंडिया के पहले अंडरवॉटर डांसर हैं.

View this post on Instagram

Feel the sound of water 💦...BTS of my recent underwater shoot... the output will come soon into your eyes...✨ underwater camera man : @jay_chotalia96 #hydroman #underwaterdance #underwaterphotography

A post shared by Hydroman (@hydroman_333) on Oct 1, 2020 at 4:57am PDT

जयदीप डांस ही पानी में नहीं करते, बल्कि गिटार भी बजाते हैं. सो भी जाते हैं. देखें अगला वीडियो.

View this post on Instagram

2nd one..🧜 #hydroman #underwaterdance #guitar #feelkaroreelkaro #feelitreelit

A post shared by Hydroman (@hydroman_333) on Sep 2, 2020 at 3:17am PDT

View this post on Instagram

Supermango 🥭🦸#hydroman I know you have many questions in your mind after watching this...😜 . . . . . . . . . #underwaterdance #eatingunderwater #scubadiving #tiktok #tiktokindia

A post shared by Hydroman (@hydroman_333) on Jul 1, 2020 at 11:16am PDT

जयदीप ने काफी प्रयास के बाद इस मुकाम को पाया है. आपके अंदर भी कोई शौक है जिसे पूरा करना चाहते हैं तो भाई मेहनत के साथ शुरू कीजिए. मंजिल एक दिन मिल ही जाएगी.