.

सारा तेंदुलकर के फर्जी अकाउंट से परेशान हुए पापा सचिन, ट्विटर से कहा 'प्लीज रिमूव'

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आजकल सोशल मीडिया से परेशान हैं। दरअसल ट्विटर पर सचिन के बच्चों के नाम से कई सारे फेक अकाउंट्स हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Oct 2017, 01:11:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आजकल सोशल मीडिया से परेशान हैं। दरअसल ट्विटर पर सचिन के बच्चों के नाम से कई सारे फेक अकाउंट्स हैं।

इनसे परेशान होकर सचिन ने खुद ट्वीट करके ट्विटर से सभी फर्जी अकाउंट्स को हटाने के लिए कहा है।

बता दें कि सचिन की बेटी के फर्जी अकाउंट से हाल ही में एनसीपी नेता शरद पवार को काफी भला बुरा कहा गया था। इसके बाद यह मामला तब और बड़ा हो गया जब एनसीपी के ही एक विधायक ने जितेंद्र अवध ने सचिन से इस बारे में सफाई मांग ली।

और पढ़ें: रणबीर कपूर को हराने के लिए विराट कोहली ने किया भांगड़ा डांस

इस वाकए के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने एक पुराने ट्वीट की फोटो लेकर उसे नए मैसेज के साथ शेयर किया है। पुराना ट्वीट सचिन ने 1 फरवरी 2014 को लिखा था।

इसमें उन्होंने कहा है, 'मेरे दोनों बच्चे सारा और अर्जुन के फर्जी ट्विटर हैंडल पर विश्वास न करें, वे दोनों ट्विटर पर नहीं हैं।'

सचिन ने इस मैसेज को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं दोहराता हूं कि मेरे बच्चे ट्विटर पर नहीं है, हम ट्विटर से आग्रह करत हैं कि वह सभी फर्जी अकाउंट्स हटा दे।'

और पढ़ें: टीम इंडिया फिलहाल नहीं खेलेगी चार दिनों का टेस्ट, BCCI नए फॉर्मेट के पक्ष में नहीं