.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने किया नए साल 2021 का भव्य स्वागत, देखें खूबसूरत वीडियो

न्यूजीलैंड ने सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया, जिसके थोड़ी ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी नए साल के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Dec 2020, 08:57:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

साल 2020 गुजरने में अब सिर्फ कुछ ही देर का समय रह गया है. लेकिन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नया साल 2021 आ भी चुका है. हर बार की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड ने सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया, जिसके थोड़ी ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी नए साल के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की. सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल के स्वागत में हुई धमाकेदार आतिशबाजी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गए शख्स के साथ हुई ऐसी अनहोनी, मौत से चंद सेकेंड पहले मिली नई जिंदगी

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के समय में 7.30 घंटों का फर्क है. न्यूजीलैंड की घड़ी, भारत की घड़ी से 7.30 घंटे आगे है. वहीं दूसरी ओर भारत और ऑस्ट्रेलिया के समय में 5.30 घंटों का अंतर है. ऑस्ट्रेलिया की घड़ी, भारत की घड़ी से 7.30 घंटे आगे है. भारत में जब नए साल का जश्न शुरू होगा, उस समय न्यूजीलैंड में सुबह के 7.30 बज चुके होंगे तो ऑस्ट्रेलिया की घड़ियों में सुबह के 5.30 बजे होंगे.

Happy New Year from Australia 🎉 Sydney Harbour dazzles with fireworks as it enters 2021 pic.twitter.com/m6et2lceRJ

— Bloomberg Quicktake (@Quicktake) December 31, 2020

VIDEO: 🇳🇿 New Zealand's largest city #Auckland waves goodbye to 2020 with a New Year's Eve fireworks display at the iconic Sky Tower at its central business district #HappyNewYear #HappyNewYear2021 pic.twitter.com/NMO1GMkgr5

— AFP News Agency (@AFP) December 31, 2020

Some where new year celebrations started . Happy 2021 New Zealand! 💥

This is in Tauranga.. pic.twitter.com/Xg5vSx3YLO

— swapna (@swapna1822) December 31, 2020

HAPPY NEW YEAR: New Zealand enters 2021 with a laser show and fireworks display in Auckland pic.twitter.com/W0CfwlbHqh

— CBS News (@CBSNews) December 31, 2020