.

'पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले मत करना हमसे हिम्मत टकराने की ...' (वीडियो)

भारतीय जवान ने कविता से पाकिस्तान को चेताया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Sep 2016, 04:12:15 PM (IST)

नई दिल्ली:

'पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले
मत करना हमसे हिम्मत टकराने की
वरना विश्व के मानचित्र पर तेरा नामो निशान नहीं होगा
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा..'

यहां सुनिए कविता

कविता की ये चंद पंक्तियां पढ़कर आपको अंदाजा हो गया होगा कि रविवार को जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आंतकी हमले और उसमें पाकिस्तानी की संलिप्तता पर भारतीय सेना के जवानों में किस कदर गुस्सा है। इसी गुस्से को जाहिर करने के लिए और पाकिस्तान को सावधान करने के लिये हमारे जवानों ने शब्दों को पिरोकर एक कविता का सहारा लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

धारा हर मोड़ बदलकर लाहौर से गुजरेगी गंगा
इस्लामाबाद की छाती पर लहराएगा भारत का झंडा
रावलपिंडी से करांची तक सबकुछ गर्त हो जाएगा
सिंधु नदी के आर-पार पूरा भारत हो जाएगा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों से लड़ रहे जवानों की हौसला आफजाई के लिए ये कविता पाठ सैनिकों ने एक बस में ड्यूटी पर जाते हुए सामूहिक रूप से किया।