.

कोरोना से जूझती मां के लिए बेटे ने वीडियो कॉल पर गाया गाना, डॉक्टर और नर्स हुए इमोशनल

कोरोना कहर के बीच एक बेहद ही हृदयविदारक खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर ने एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे एक कोरोना संक्रमित को उसके बेटे ने वीडियो कॉल पर गाना सुनाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई इमोशनल हो गया.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 May 2021, 02:58:36 PM (IST)

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. रोना की इस लहर ने गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. हर दिन मन को विचलित करने वाली खबरें सामने आ रही है. हर दिन लाखों कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में बैड और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना कहर के बीच एक बेहद ही हृदयविदारक खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर ने एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे एक कोरोना संक्रमित को उसके बेटे ने वीडियो कॉल पर गाना सुनाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई इमोशनल हो गया.

डॉ. दीपशिखा घोष ट्विट करते हुए लिखा, 'आज मैंने अपनी शिफ्ट खत्म करने से पहले एक कोविड मरीज के रिश्तेदारों को कॉल किया, जो शायद ही अब बच सकें.अपने हॉस्पिटल में हम इस तरह के लोगों के लिए ये आमतौर पर करते हैं. इस कोरोना मरीज के बेटे ने मुझसे मेरे कुछ मिनट मांगे थे. उसने फिर अपनी मरती हुई मां के लिए एक गीत गाया.'

उन्होंने आगे लिखा, ‘उसने, ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई…’ गीत गाया. मैं वहीं फोन पकड़े हुई खड़ी थी. उसकी मां और उसे गाते देख रही थी. नर्सें पास आकर चुपचाप खड़ी हो गई. वह गाते हुए बीच में रो भी पड़ा. पर उसने गीत को पूरा किया. उसने मुझसे अपनी मां के बारे में पूछा. थैंक्स कहा और फिर कॉल काट दिया.’

डॉक्टर ने आगे बताया, ‘मैं और नर्सें वहीं खड़े रहे. हमने अपना सिर हिलाया, हमारी आंखें नम हो गईं थी. इसके बाद नर्सें एक एक कर अपने अपने मरीजों के पास चली गई. इस गीत ने हम सभी को हमेशा के लिए बदल दिया, मेरे लिए तो यह गीत हमेशा उनका रहेगा.’

With permission, the people mentioned here are Mrs Sanghamitra Chatterjee and her son Mr Soham Chatterjee. My deepest condolences. You, your voice, your quiet dignity, are her legacy. @sohamchatt

— Doctor (@DipshikhaGhosh) May 13, 2021

इस खबर को पढ़ने और सुनने के बाद हर कोई बेहद भावुक होगा. वहीं हमारे कोरोना वॉरियर डॉक्टर और नर्स को भी दिल से सालम जो दिन रात एक कर के कोरोना मरीजों को सेवा कर रहे हैं.