Ram Mandir की नींव का काम पूरा, जल्द ही भक्त कर पाएंगे रामलला के दर्शन

News Nation Bureau 17 September 2021, 07:31 AM

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर की नींव निर्माण का कार्य लगभग संपन्न हो चुका है. अब इसके बाद मंदिर में लगने वाले पत्थर, परकोटा और रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य एक साथ किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लक्ष्य है कि 2023 दिसंबर तक भक्त मंदिर के गर्भगृह में रामलला के दर्शन करने लगें. एक साथ 5 लाख दर्शनार्थी राम मंदिर परिसर में पहुंच जाएं तो भी वे आसानी से रामलला के दर्शन कर सकें, उन्हें कोई दिक्कत न हो, इस सोच के साथ निर्माण कार्य चल रहा है.

#RamMandir #Ayodhya #LordRamtemple #RamtempleConstriction

Follow us on News
TOP NEWS