लॉकडाउन में भी UP की चीनी मिलों ने गन्ने की पेराई जारी, किसानों के जीवन में घुली मिठास

News Nation Bureau 13 May 2020, 09:20 AM

कोरोना वायरस के प्रकोप ने देश की सभी उत्पादन इकाइयों में तालाबंद करने को मजबूर कर दिया है. लेकिन ऐसे समय में भी उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने गन्ना किसानों राहत देने के लिए गन्ने की पेराई जारी रखी. इसके साथ ही यह देश का पहला ऐसा राज्य बन गया, जहां लॉकडाउन में भी चीनी उत्पादन होता रहा और राज्य की 119 चीनी मिलें चलती रहीं. वहीं राज्य के सीतापुर जिले की चीनी मिलों में अभी भी पेराई का कार्य चल रहा है.

#CMYogi #UPGovernment #Sugarmills

Follow us on News
TOP NEWS