Black Fungus: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, यह कर देगा आपको अंधा, देखें कैसे करें बचाव

News Nation Bureau 11 May 2021, 01:14 PM

कोरोना वायरस महामारी से उबरने वालों को बाद में कई तरह की दिक्‍कतें होती हैं. लेकिन अब एक ऐसे दुर्लभ और जानलेवा फंगल संक्रमण का पता चला है जो आंखों की रोशनी छीन लेता है. इसकी वजह से नाक और जबड़े की हड्डी हटानी पड़ जाती है. कुछ मामलों में यह दिमाग पर भी असर करता है इसे ब्‍लैक फंगस या Mucormycosis के नाम से जाना जाता है. Mucormycosis को पहले zygomycosis नाम से जाना जाता था. यह mucormycetes नाम के मोल्‍ड्स की वजह से होने वाले इन्‍फेक्‍शन से होता है. Mucormycosis प्रमुख रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जिन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियां होती हैं या जो ऐसी दवाएं लेते हैं जिनसे शरीर की कीटाणुओं और बीमारी से लड़ने की काबिलियत कम होती है.

#Mucormycosis #zygomycosis #Eyesproblem

Follow us on News
TOP NEWS