Top 10: आज भारत को मिलेगा बाहुबली राफेल, भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस, देखें 10 बड़ी खबरें

News Nation Bureau 08 October 2019, 01:03 PM

फ्रांस की कंपनी दसॉ से खरीदे गए राफेल (Rafale) जेट फाइटर विमान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रिसीव करेंगे. आज वे विजयादशमी (Vijayadashami 2019) के शुभ मौके पर पेरिस में शस्‍त्र पूजा (Arms worship) के बाद राफेल को रिसीव करेंगे. साथ ही वे राफेल में उड़ान भी भरेंगे. भारत आज उन्नत तकनीकों से लैस 36 राफेल लड़ाकू विमानों को हासिल करेगा. भारत में शस्‍त्र पूजा की अनादिकाल से परंपरा चली आ रही है. भारतीय सेना में भी विजयादशमी (Vijayadashami 2019) के दिन शस्त्र पूजा (Arms worship) की जाती है. दरअशल अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की तिथि को विजयादशी के तौर पर नाया जाता है जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिव भगवान राम ने दस सिर वाले रावण का वध कर विजय प्राप्त की थी. ऐसे में शस्त्र पूजा के साथ-साध राफेल अधिग्रहण के लिए इस दिन को तय करने के पीछे यही वजह होगी कि यह विमान भारत पर आंख उठाने वाले को तहस-नहस कर देगा. 

Follow us on News
TOP NEWS