लाहौल स्पीति से लेकर लद्दाख के बीच बनी भारत का गेम चेंजर टनल

News Nation Bureau 16 September 2020, 11:17 AM

दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर सुरंग बनने के बाद भारतीय सेना की पकड़ चीन पाकिस्तान बॉर्डर पर मजबूत हो जाएगी. पलक झपकते ही भारतीय सेना यहा से दुश्मनों का खात्मा कर देगी.  बता दें कि रोहतांग सुरंग 8.8 किमी लंबी है और ये लेह मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ती है । 1983 में रोहतांग सुरंग परियोजना की शुरूआत हुई थी जो अब 2019 तक पूरी हुई । 

#Rohtangtunnel #Pakistanchinaborder #Longestroad

Follow us on News
TOP NEWS