जब कृष्ण जी की रासलीला देखने के लिए शनिदेव ने छिपाया अपना असली रूप, बन गए थे कोयल

News Nation Bureau 19 August 2022, 01:00 PM

श्री कृष्ण जन्माष्टमी (janmashtami 2022) के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा के दौरान छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग (janmashtami 2022 chhappan bhog) लगाने से श्रीकृष्ण जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे भी एक कारण है.

#Janmashtami2022 #Janmashtami2022Kokilavan #Janmashtami2022KokilavanShaniMandir

Follow us on News
TOP NEWS