NNExcl.: महाकुंभ में आस्था का संगम, 14 अखाड़ों का जमघट

News Nation Bureau 19 January 2019, 05:41 PM
'शाही स्नान' की अगुवाई करने वाले 13 अखाड़े कुंभ नगरी में कई साधुओं के साथ जमे हुए हैं और अपनी विभिन्न मुद्राओं और क्रिया-कलापों से आगंतुकों को लुभा रहे हैं.चारो तरफ यहां 'हर हर महादेव' और 'हर हर गंगे' की गूंज सुनाई दे रही है. कुंभ प्रशासन ने यहां आगंतुकों के लिए व्यापक तैयारियां की हैं और पहले दिन का आयोजन सफलतापूर्वक करने पर खुशी जताई है. यहां अगला 'शाही स्नान' 21 जनवरी को होगा. कुंभ मेला 4 मार्च को समाप्त होगा. उसी दिन महा शिवरात्रि के अवसर पर अंतिम 'शाही स्नान' का आयोजन किया जाएगा.
Follow us on News
TOP NEWS