Special: क्वाड की बैठक से तिलमिलाया चीन, कहा हमें ना बनाएं निशाना

News Nation Bureau 13 March 2021, 12:12 PM

भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के संगठन क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग (QUAD) की कल होने वाली बैठक को लेकर चीन बेचैन है. पहली बार चारों देशों के प्रमुख बैठक में हिस्सा ले रहे हैं, इसलिए चीन की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं. बीजिंग ने उम्मीद जताई कि चारों देश ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को प्रभावित करे. बता दें कि चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) 12 मार्च को ऑनलाइन होने वाली इस बैठक में ड्रैगन के खिलाफ किसी प्रभावी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.

#QUAD #China #India

Follow us on News
TOP NEWS