सबसे बड़ा मुद्दा : कमलनाथ के बयान पर बिहार-यूपी में क्यों मचा है घमासान

News Nation Bureau 19 December 2018, 11:23 PM
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद संभालते ही कमलनाथ अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर दिए गए बयान पर कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित अन्य दूसरे दलों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. इस बयान के बाद एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस भी दर्ज हो गया. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कहा था कि मध्य प्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जाएगी, जिनमें 70 प्रतिशत नौकरी मध्य प्रदेश के लोगों को दी जाएगी. कमलनाथ ने कहा, 'बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है.' इसी विषय पर देखिए 'सबसे बड़ा मुद्दा'.
Follow us on News
TOP NEWS