IIT भुवनेश्वर का उद्घाटन करने ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

News Nation Bureau 24 December 2018, 04:58 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा पहुंचे जहां पीएम 14,523 करोड़ की योजनाओं का अनावरण करेंगे. वे अरागुल में 1660 करोड़ रुपए की लागत से बने आईआईटी-भुवनेश्वर के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे ओडिशा के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और संस्कृति से जुड़ी परियोजनाओं का ऐलान भी करेंगे. मडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मोदी बेरहामपुर में 3800 करोड़ रुपए की पारादीप-हैदराबाद पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. हाईवे के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की भी नींव रखेंगे. वहीं पीएम मोदी भुवनेश्वर में राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी) की 73.5 करोड़ में बनी नई फैसिलिटी का उद्घाटन भी करेंगे.
Follow us on News
TOP NEWS