मसूद अजहर पर होगी बड़ी कार्रवाई, फ्रांस UN में जल्द लाएगा प्रस्ताव

News Nation Bureau 19 February 2019, 09:25 PM
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत को दूसरे देशों पूरा साथ मिल रहा है. पुलवामा हमले की निंदा करने वाले देश भारत की मदद के लिए तैयार हैं. फ्रांस ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी सूची में शामिल करवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) में 'अगले दो दिनों' में प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है. फ्रांस संयुक्त राष्ट्र का स्थाई सदस्य है जिसे वीटो पावर मिला हुआ है. यह दूसरी बार होगा जब फ्रांस यूएन में इस तरह के प्रस्ताव का समर्थन कर रहा है. इससे पहले 2017 में अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 समिति के पास पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव लाया था, हालांकि चीन ने इसका विरोध किया था. देखिए VIDEO
Follow us on News
TOP NEWS