भारत-पाक विवाद: OIC की बैठक में बोलीं सुषमा स्‍वराज, बढ़ता जा रहा है आतंकवाद का दायरा

News Nation Bureau 01 March 2019, 02:24 PM
इस्‍लामी सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation -OIC) की बैठक में विशिष्‍ट अतिथि की हैसियत से पहुंचीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने पाकिस्‍तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा. विशिष्‍ट अतिथि के रूप में भारत को आमंत्रित करने के लिए अब्‍दुल्‍ला बिन जाएद का आभार जताते हुए सुषमा सवराज ने कहा, भारत ओआईसी में विशेष मेहमान है. ओआईसी एक महत्‍वपूर्ण संस्‍था है. भारत और अरब का संबंध हमेशा से ऐतिहासिक रहा है. ओआईसी के सदस्‍य देशों से भी हमारे संबंध अच्‍छे रहे हैं. ओआईसी अपनी स्‍थापना का गोल्‍डन जुबली मना रहा है और हम महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं.
Follow us on News
TOP NEWS