Chandrayaan 2: लैंडर 'विक्रम' (Lander Vikram) का पराक्रम नहीं हुआ है कम; खड़ा होगा अपने पैरों पर, जानें कैसे

News Nation Bureau 09 September 2019, 01:58 PM

Chandrayaan 2: शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात जब ऐन मौके लैंडर विक्रम (Lander Vikram) का इसरो के कंट्रोल रूम से संपर्क टूटा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), इसरो (ISRO) प्रमुख पी सिवन के साथ-साथ पूरा देश सकते में आ गया. हालांकि ना तो पीएम मोदी (PM Modi) समेत इसरो के वैज्ञानिकों और ना ही देशवासियों ने निराशा का प्रदर्शन किया. अब जब सोमवार को ऑर्बिटर ने लैंडर विक्रम की थर्मल इमेज जारी की, तो उम्मीद और आशा की नई लहर दौड़ गई. अब नए सिरे से उम्मीद जगी है कि लैंडर विक्रम न सिर्फ अपने पैरों पर वापस खड़ा हो सकता है, बल्कि वह सारे काम अंजाम दे सकता है जिसके लिए उसे बनाया गया है.

Follow us on News
TOP NEWS