दिल्ली में फिर से शुरू हुई मेट्रो, देखें किन नियमों के साथ मिलेगी एंट्री

News Nation Bureau 07 September 2020, 12:27 PM

दिल्ली में मेट्रो सेवा आज से शुरू हो गई है. लेकिन कुछ शर्तों के साथ मेट्रो सेवा शुरु की गई है. इस बार आपको टिकट काउंटर बंद नजर आएंगे. मेट्रो में सिर्फ स्मार्टकार्ड के माध्यम से ही यात्रा करने की अनुमति होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पहले की तरह कोच में आपको यात्रियों की भीड़ भी नजर नहीं आएगी. एक-एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ सिर्फ 38 प्रतिशत ही एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए हैं. मास्क लगाना अनिवार्य होगा और बेवजह किसी चीज को छुने की मनाही होगी. कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेशन पर मेट्रो खड़ी नहीं होगी

#Metro #Metronews #Metrostart

Follow us on News
TOP NEWS