Mann Ki Baat: साल का आखरी 'मन की बात', पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के हिमायत प्रोग्राम की तारीफ, युवाओं से उम्मीदें

News Nation Bureau 29 December 2019, 03:07 PM

PM Modi ने देशवासियों के साथ साल का आखिरी मन की बात के जरिए घरेलू उत्पाद खरीदने सहित कई अहम मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने नये और प्रतिभाशाली और नए जनरेशन को जेड जेनरेशन या सोशल मीडिया जेनरेशन बताया. पीएम ने कहा कि भारत को युवाओं से बड़ी उम्मीदें हैं. उन्होंने आगे बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में हैं. पीएम मोदी ने गांधी जी के स्वदेशी सामानों के उपयोग पर भी जोर दिया. पीएम ने कहा कि हम 2022 में आजादी के मौके पर हम देश के लिए मर मिटने वाले लोगों को नमन करते है.

Follow us on News
TOP NEWS