जमीनखोर चीन ने पारित किया नया भूमि सीमा कानून, LAC पर नई चाल

News Nation Bureau 26 October 2021, 10:06 AM

देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को पवित्र और अक्षुण्ण बताते हुए चीन की संसद ने सीमावर्ती इलाकों के संरक्षण और उपयोग संबंधी एक नया कानून अपनाया है जिसका असर भारत के साथ बीजिंग के सीमा विवाद पर पड़ सकता है.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के सदस्यों ने शनिवार को संसद की समापन बैठक के दौरान इस कानून को मंजूरी दी.

#China #Chinanewlandlaw #PLA

Follow us on News
TOP NEWS