Inflation: दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम 8.36 पैसे किए कम

News Nation Bureau 30 July 2020, 01:29 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल ने सरकार डीजल के दाम में 8 रुपए 36 पैसे की कटौती की हैं. यानी डीजल अब 8 रुपए सस्ता मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि डीजल पर लगने वाले VAT में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है. दिल्ली में डीज़ल 8.36 रुपये लीटर सस्ता हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का  ऐलान करते हुए कहा,  दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है. सीएम ने बताया कि  डीजल पर लगने वाला VAT 30% से घटाकर 16.75 % किया गया है. इसी के साथ अब दिल्ली में डीजल ₹73.64 लीटर होगा. फिलहाल दिल्ली में डीजल के दाम 81.94 प्रति लीटर है.

#Dieselprices #Delhi #CMArvindKejriwal

Follow us on News
TOP NEWS