HSRP: यह खबर आपको बचाएगी 5500 के जुर्माने से, करना होगा सिर्फ इतना

News Nation Bureau 21 December 2020, 03:49 PM

सरकार की नई गाइडलाइन के बाद वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (High Security Registration Plate- HSRP) लगवाना अब अनिवार्य हो गया है. इस फैसले के बाद से वाहन मालिकों की परेशानियां बढ़ गई हैं. कइयों को तो ये तक नहीं पता कि आखिर ये हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट क्या बला है. जिन्हें पता भी है तो उनकी परेशानी ये है कि आखिर कैसे इस नए नंबर प्लेट के लिए अप्लाई किया जाए. कई जगहों पर ऑनलाइन आवेदन में दिक्कतें आ रही हैं, तो कहीं नंबर प्लेट के बदले मनमाने दाम लिए जा रहे हैं. अगर आपके सामने भी इस तरह की समस्याएं आ रही हैं तो आइए जानते हैं, क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

#HSRP #HighSecurityRegistrationPlate #DrivingIndelhiNCR

Follow us on News
TOP NEWS