Flood 2020: अगस्त में भी आसमानी आफत जारी, देखें वीडियो

News Nation Bureau 14 August 2020, 10:05 AM

आधा हिंदुस्तान बाढ़ की मार झेल रहा है. केरल, जम्मू कश्मीर, बिहार और असम में भारी बारिश और बाढ़ से लोग बेहाल हैं. वहीं बात करें बिहार की बिहार में बाढ़ से अबतक 16 जिलों के 7718788 लोग प्रभावित हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक के 16 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 127 प्रखंडों के 1271 पंचायतों की 7718788 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहां से निकाले गए 547664 लोगों में से 12479 व्यक्ति 7 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

#Flood #Rainfall #Monsoon

Follow us on News
TOP NEWS