CBSE Exams: Exam सेंटर पर भीड़ से फैलेगा वायरस, देखें आप नेता संजीव झा Exclusive

News Nation Bureau 25 May 2021, 04:28 PM

CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा (CBSE Class 12th Board Exam 2021) को रद्द नहीं किया जाएगा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच पिछले साल की तरह जुलाई में परीक्षा (CBSE Class 12th Board Exam 2021) आयोजित की जाएगी. सूत्रों ने केंद्र और राज्यों के बीच आज उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय की पुष्टि की जो अब समाप्त हो गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) 1 जून को शेड्यूल और CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 12th Board Exam 2021) तिथियों के बारे में अधिक जानकारी शेयर करेंगे.#CBSEClass12thBoardExam2021 #RameshPokhriyal #CBSE

Follow us on News
TOP NEWS