चाइनीज और इटालियन बहुत खा लिया, अब जरा ये कोरियन डिश बना लें

News Nation Bureau 21 October 2021, 04:56 PM

किमची (Kimchi) साउथ कोरिया (South Korea) में खाई जाने वाली एक कोरियन डिश (Korean Dish) है. इस डिश को पत्तागोभी से बनाया जाता है. ये खाने में थोड़ी खट्टी, मीठी और तीखी होती है. किमची देखने में होती सलाद की तरह ही है. इसे सबसे ज्यादा साउथ कोरिया (South Korea) में खाया जाता है. ये डिश जापान (Japan) और चीन (China) में खूब खाई जाती है. इसका टेस्ट कुछ अचार की तरह होता है.

#KimchiRecipe #KoreanDish #KoreanRecipe #NewsNationTV

Follow us on News
TOP NEWS