International Day for the Eradication of Poverty: कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत ?

News Nation Bureau 16 October 2021, 10:11 PM

गरीबी को हटाने के लिए विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) प्रति वर्ष 17 अक्टूबर को गरीबी, हिंसा और भूख के बारे में विश्व स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन की स्थापना इंटरनेशनल मूवमेंट एटीडी फोर्थ वर्ल्ड (International Movement ATD Fourth World) के संस्थापक जोसेफ रेसिंस्की (Joseph Wresinski) ने की थी. यह दिन पहली बार 1987 में पेरिस, फ्रांस के ट्रोकाडेरो (Trocadéro) में ह्यूमन राइट्स एंड लिबर्टीज प्लाजा (Human Rights and Liberties Plaza) में गरीबी, भूख और हिंसा के पीड़ितों को सम्मानित करने के लिए मनाया गया था.

#child #giveback #money

Follow us on News
TOP NEWS