चीन की तरह भारत में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून : यति नरसिंहानंद सरस्वती

News Nation Bureau 01 September 2020, 11:37 PM

देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार को कानून लाना चाहिए. जनसंख्या पर जस्टिस वेंकटचलैया की सिफारिशें लागू हो. सरकारी नौकरी और सब्सिडी के लिए 2 बच्चों का नियम बनना चाहिए. दो बच्चों का नियम नहीं मानने वालों की सरकारी सहायता बंद हो. बलात्कार, घरेलू हिंसा जैसे जघन्य अपराध की वजह जनसंख्या विस्फोट हो रहा है. प्रदूषण बढ़ने और नौकरियों में कमी का कारण भी जनसंख्या की बढ़ोत्तरी है. क्या जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखिये.

#ControlPopulation #DeshKiBahas #PopulationControlBill #PopulationControl

Follow us on News
TOP NEWS