.

Indian Railways: ईद पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

अक्सर त्यौहारी सीजन में खासकर नौकरीपेशा लोगों को एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है. इसलिए त्यौहारों पर अक्सर ट्रेनों में भीड़ देखी जाती है. कई बार ट्रेनों में रस की वजह से लोग अपने घर त्यौहार मनाने से भी वंचित रह जाते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jul 2022, 01:47:18 PM (IST)

नई दिल्ली :

अक्सर त्यौहारी सीजन में खासकर नौकरीपेशा लोगों को एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है. इसलिए त्यौहारों पर अक्सर ट्रेनों में भीड़ देखी जाती है. कई बार ट्रेनों में रस की वजह से लोग अपने घर त्यौहार मनाने से भी वंचित रह जाते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ईद उल अजाह आने वाली है. जिसके लिए टिकट बुकिंग शुरु हो गई है. अभी से  कई ट्रेनों में नोरूम के बोर्ड देखे जा सकते हैं. स्थिति को भांपते हुए रेलवे (Indian Railways) ने ईद के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो सके. साथ ही सभी लोग अपने घर जाकर ईद मना सकें. ये ट्रेनें 7 जुलाई को हावड़ा से शुरु की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : CORONA की वजह से हुई शादी कैंसिल तो मिलेंगे 10 लाख रुपए, बस करना है ये काम

ये रही समय सूची और टाइमिंग 
ट्रेन संख्‍या 03021 हावड़ा-गोरखपुर विशेष गाड़ी 07 जुलाई को हावड़ा से 23.00 बजे प्रस्थान कर बण्डेल से 23.55 बजे, दूसरे दिन वर्धमान से 01.16 बजे, दुर्गापुर से 02.08 बजे, आसनसोल से 02.42 बजे, चितरंजन से 03.09 बजे, मधुपुर से 03.55 बजे, जसीडीह से 04.40 बजे, झाझा से 06.45 बजे, किऊल से 07.40 बजे, बरौनी से 09.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 10.32 बजे, हाजीपुर से 11.35 बजे, छपरा से 13.35 बजे, सीवान से 14.30 बजे, भटनी से 15.30 बजे तथा देवरिया सदर से 16.00 बजे छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी की टाइमिंग
वापसी यात्रा में 03022 गोरखपुर-हावड़ा विशेष गाड़ी 08 जुलाई, 2022 को गोरखपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.30 बजे, भटनी से 21.00 बजे, सीवान से 22.05 बजे, छपरा से 22.50 बजे दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.02 बजे, बरौनी से 02.50 बजे, किऊल से 03.52 बजे, झाझा से 05.45 बजे, जसीडीह से 06.24 बजे, मधुपुर से 06.51 बजे, चितरंजन से 07.32 बजे, आसनसोल से 08.40 बजे, दुर्गापुर से 09.20 बजे, दिन वर्धमान से 10.12 बजे तथा बण्डेल से 11.18 बजे छूटकर हावड़ा 12.35 बजे पहुंचेगी.