.

तीन माह में सबसे कम हुए सोने के दाम, यहां से खरीदें

आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, या अपने निवेश को सुरक्षित करना चाहते हैं तो सोने से बेहतर निवेश कुछ और हो ही नहीं सकता. मौका भी है, दस्तूर भी. मौजूदा तिमाही में पिछले साल की तिमाही की तुलना में सोने की कीमत काफी कम हो चुकी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 May 2022, 03:29:18 PM (IST)

highlights

  • सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट
  • अभी सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका
  • ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

नई दिल्ली:

आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, या अपने निवेश को सुरक्षित करना चाहते हैं तो सोने से बेहतर निवेश कुछ और हो ही नहीं सकता. मौका भी है, दस्तूर भी. मौजूदा तिमाही में पिछले साल की तिमाही की तुलना में सोने की कीमत काफी कम हो चुकी है. सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से काफी सस्ता मिल रहा है, चांदी के दामों में भी 18 हजार रुपये तक की कमी आई है. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो मौजूदा समय में सोने-चांदी में निवेश फायदे का सौदा है. इस समय सोना 50300 और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो से भी कम की दर से मिल रही है.

इतना ही नहीं इस समय सोना अपने ऑलटाइम हाई से 5900 रुपये और चांदी 18000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है. आपको बता दें कि 18 मई यानी बुधवार को 24 कैरेट सोना 50283 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 50082 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 46059 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 37712 रुपये और 14 कैरेट वाला 29416 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि चांदी 61149 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इस तरह सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5917 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था. 

ये भी पढ़ें: क्या है काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी से जुड़ा विवाद, इन पॉइंट्स में जानें

हालांकि ये माना जा रहा है कि सोने और चांदी के दाम थोड़े समय के लिए गिर सकते हैं, इसके बाद फिर से दाम ऊपर चढ़ेंगे. ऐसे में सोना और चांदी खरीदने के लिए अब और इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो गोल्ड बॉन्ड ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18831 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है.