.

उत्तर रेलवे ने 325 लीटर सेनिटाइजर, 600 फेस मास्क और 60 कवरॉल बनाये

उत्तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने कोरोना से जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी डिवीजन और कारखाने पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Apr 2020, 01:44:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने कोरोना से जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी डिवीजन और कारखाने पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने के लिए मालगाड़ियों को चलाने के अलावा, उत्तर रेलवे सेनिटाइजरों, फेस मास्कों और कवरॉल का निर्माण कर रही है. इसके साथ ही रेल डिब्बों को आइसोलेशन वाडरें में बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

1 अपैल तक रेलवे ने 325 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 600 फेस मास्क और 60 कवरॉल का निर्माण कर लिया है. इस के अलावा 40 कोच भी आइसोलेशन वाडरें में बदल दिए गए हैं. इस उत्पादन को 1574 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 3810 फेस मास्क, 174कवरॉल और 85 कोचों तक बढ़ाया जा रहा है.

इस बीच उत्तर रेलवे ने एक बार फिर सभी नागरिकों से अपील है कि कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में हमें सहयोग दें . सुरक्षित रहें-घर पर रहें.