.

Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, लटक सकते हैं जरूरी काम

Bank Holidays in June 2022: अगर जून माह में आपको कोई बैंक से जुड़ा जरूरी काम करना है तो अभी निपटा लें. क्योंकि जून में आपको 18 दिनों तक बैंक में ताला लटका मिलेगा. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बा

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2022, 05:46:13 PM (IST)

नई दिल्ली :

Bank Holidays in June 2022: अगर जून माह में आपको कोई बैंक से जुड़ा जरूरी काम करना है तो अभी निपटा लें. क्योंकि जून में आपको 18 दिनों तक बैंक में ताला लटका मिलेगा. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays In May 2022) इसमें (Negotiable Instruments Act), (Real Time Gross Settlement Holiday) और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइये जानते हैं जून माह की छुट्टियों की लिस्ट. हालाकि यूपी के लोगों को ज्यादा छुट्टियों का सामना नहीं करना होगा.

यह भी पढ़ें : अब इन महिलाओं के आए अच्छे दिन, खाते में आएंगे 27,000 रुपए

आपकों बता दें कि बैंक की छुट्टियों का असर क्षेत्र के हिसाब पड़ता है. बताया जा रहा है कि कई त्यौहारों का पूरे देश में क्षेत्रे के हिसाब से अलग-अलग असर है. इसलिए यूपी में इन 18 छुट्टियों का कोई खास असल पड़ने वाला नहीं है.
 

इन राज्यों में रहेंगा बैंक अवकाश

2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना

3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - पंजाब

5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश

12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब

15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर

19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

22 जून (बुधवार): खारची पूजा - त्रिपुरा

25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश

26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

30 जून (बुधवार): रेमना नी - मिजोरम