.

जाधवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचने पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को दिखाया काला झंडा, लगाए गो बैक के नारे

भारी प्रदर्शन के चलते राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी कार के अंदर ही रुके रहे. काफी देर तक वह कार से बाहर नहीं निकल सके

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Dec 2019, 05:10:36 PM (IST)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में जाधवपुर विश्वविद्यालय गए थे. वहां पहुंचने पर छात्रों ने काले झंडे और 'भाजपा कार्यकर्ता श्री जगदीप धनखड़ गो बैक' के पोस्टर दिखाए. साथ ही जमकर नारेबाजी की. भारी प्रदर्शन के चलते राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी कार के अंदर ही रुके रहे. काफी देर तक वह कार से बाहर नहीं निकल सके. छात्रों की ओर से जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है.

हालांकि काफी देर बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी कार से बाहर निकल पाए. इससे पहले अपनी कार से बाहर निकलने में वो सक्षम नहीं थे, क्योंकि छात्रों ने जाधवपुर विश्वविद्यालय में उनके आगमन का विरोध किया. विरोध के दौरान छात्रों ने काफी नारेबाजी की.

Kolkata: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar gets out of his car. He was not able to get out of his car earlier as students protested against his arrival at Jadavpur University. https://t.co/uSSlaMCg3X pic.twitter.com/WvhVhM5COf

— ANI (@ANI) December 23, 2019