.

कोलकाता एयरपोर्ट पर सर्वर में आई गड़बड़ी, टिकट काउंटर पर लगी यात्रियों की भारी भीड़

कोलकाता एयरपोर्ट पर सर्वर में खराबी आने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम काम नहीं कर रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 May 2019, 10:56:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोलकाता एयरपोर्ट पर सर्वर में खराबी आने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम काम नहीं कर रहा है. इसके साथ ही वहां पर कैमरे भी नहीं काम कर रहे हैं. इस खराबी की वजह से मैनुअल टिकट दिए जा रहे है, जिसे लेने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ टिकट काउंटर पर देखी गई.

एयरपोर्ट के लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) में खराबी आने से करीब 20 उड़ानें प्रभावित हुई है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के अंदर लोकल नेटवर्क में खराबी आई थी. जिसके बाद सभी एयरलाइंस ने बोर्डिंग पास मैन्युअल तरीके से देना शुरू किया. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि आईटी टीम इस तकनीकी खराबी को दूर करने में लगी हुई है.