.

West Bengal Board इस आधार पर करेगा 10वीं और 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन

WB Board Class 10th, 12th Evaluation Criteria: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की मूल्यांकन पद्धति का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल बोर्ड के परिणाम के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट में कक्षा 9 और कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन किए जाएंगे

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jun 2021, 07:07:36 PM (IST)

कोलकाता:

WB Board Class 10th, 12th Evaluation Criteria: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की मूल्यांकन पद्धति (WB Board Class Evaluation Formula) का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल बोर्ड के परिणाम के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट में कक्षा 9 और कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन किए जाएंगे. उसके परिणाम के आधार पर इन छात्रों के मूल्यांकन किए जाएंगे. इस विधि से छात्रों के मूल्यांकन में दोनों को 50-50 का वेटेज दिया जाएगा. वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं कक्षा के शीर्ष 4 विषयों का 40 फीसदी वेटेज और कक्षा 11(सैद्धांति) + 12वीं कक्षा का (व्यवहारिक) की सालाना परीक्षा को 60% वेटेज देते हुए तैयार किया जाएगा. अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे महामारी के बाद अनुकूल स्थिति होने के बाद एक बार फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. 

शुक्रवार की शाम को पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का दायरा जारी कर दिया है. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. तब से लगातार छात्रों के परिणाम के दायरे को लेकर तेजी से मंथन चल रहा था. फिलहाल पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं के छात्रों को 50:50 फॉर्मुला और 12वीं छात्रों को 40:60 फॉर्मुला तैयार किया है. 

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया था कि, राज्य के संबंधित बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की मूल्यांकन प्रक्रिया पर फैसला करेंगे, जिन्हें रद्द कर दिया गया है. बनर्जी ने सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, बोर्ड एक दो दिनों के भीतर इस पर निर्णय लेकर आएंगे. यह शिक्षा विभाग का मामला है.