.

पश्चिम बंगाल: बहादुर लड़कियों ने पेश की बालविवाह विरोधी मुहिम की मिसाल

पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिले पुरुलिया के नेटुरिया ब्लॉक स्थित पर्वतपुर गांव की रहने वाली बौरी ने कहा कि उसके माता-पिता गरीबी के कारण 15 साल की उम्र में ही उसकी शादी करवा देना चाहते थे। उसने अपने माता-पिता को समझाया कि वह पढ़ना चाहती है, जिसके बाद वह परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकती है।

IANS
| Edited By :
22 Sep 2018, 10:48:43 PM (IST)

पश्चिम बंगाल:

प्रियंका बौरी जब महज 15 साल की थी तब उसने अपने पिता को उसकी शादी नहीं करने के लिए मनाया था। उसने अपने पिता को कहा कि वह बचपन में बुने अपने सपने को साकार करना चाहती है और डॉक्टर बनकर गरीबों का इलाज करना चाहती है। आज प्रियंका अपने इलाके में अन्य लड़कियों और उनके माता-पिता को समझा-बुझाकर बाल विवाह के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की अग्रदूत बनी हुई है। 

बौरी अब 17 साल की हो चुकी है। पत्रकारों के एक समूह के साथ बेधड़क बातचीत में उसने कहा, 'मैंने अपने माता-पिता को मनाकर अपनी शादी रुकवाई और उन्हें बताया कि मैं पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। मैं दबे-कुचले और उपेक्षित लोगों का इलाज करना चाहूंगी। मैंने अपनी मां को बताया कि समय से पहले शादी करने और गर्भधारण करने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।'

और पढ़ें- राफेल विवाद पर बोला रक्षा मंत्रालय, रिलायंस को चुनने में सरकार का रोल नहीं

पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिले पुरुलिया के नेटुरिया ब्लॉक स्थित पर्वतपुर गांव की रहने वाली बौरी ने कहा कि उसके माता-पिता गरीबी के कारण 15 साल की उम्र में ही उसकी शादी करवा देना चाहते थे। उसने अपने माता-पिता को समझाया कि वह पढ़ना चाहती है, जिसके बाद वह परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकती है। 

बौरी ने कहा, 'अब मैं अन्य लड़कियों को यह बात समझा रही हूं।' वह अकेली नहीं है। अन्य बहादुर लड़कियां यूनिसेफ के साथ मिलकर वैवाहिक अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं और पुरुलिया में उदाहरण स्थापित कर रही हैं, जहां 38.3 फीसदी युवतियों की शादी 18 साल से कम उम्र में ही हो जाती है। 

जिले में महिला साक्षरता की दर अत्यंत कम 50.2 फीसदी है, जोकि प्रदेश की औसत साक्षरता दर 70.54 फीसदी से काफी कम है। पुरुलिया के देहाती इलाके से आने वाली नबामी बसरा और रेणुका माझी को पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होना पड़ा और उनकी शादी कम ही उम्र में हो गई। इनमें से किसी ने ससु़रालियों के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया। वे अपने माता-पिता के पास लौट चुकी हैं और आगे की पढ़ाई कर रही हैं। 

बसरा ने कहा, 'मैं आत्मनिर्भर बनना चाहती हूं और पुलिस में भर्ती होना चाहती हूं।' जिला प्रशासन की मदद से यूनीसेफ ने पुरुलिया के 10 ब्लॉक और तीन नगरपालिकाओं में विभिन्न कार्यकलाप चलाने के लिए 2015 में किशोर सशक्तीकरण कार्यक्रम (एईपी) शुरू किया। इन कार्यक्रमों में जीवन कौशल शिक्षा, खेलों को प्रोत्साहन और आत्मरक्षा आदि के माध्यम से सशक्तीकरण शामिल है।

यूनिसेफ की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख मोहम्मद मोहिउद्दीन ने कहा, 'पुरुलिया में युवतियों में जागरूकता का स्तर देखकर मैं हैरान हूं। 2015-16 के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार पुरुलिया में बालविवाह की दर 38.3 फीसदी है, लेकिन मुझे पक्का विश्वास है कि वर्तमान आंकड़ों में इसमें कमी आई है, क्योंकि सरकार की विभिन्न योजनाओं को काफी प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।'

सरकार की मौजूदा नीतियों को लागू करने के संबंध में यूनिसेफ की बाल सुरक्षा अधिकारी स्वप्नदीपा विस्वास ने कहा, 'सशक्तीकरण के कई कार्यक्रम हैं, लेकिन जिसकी जरूरत है वह है समग्रतापूर्ण नजरिया, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण जागरूकता, सुरक्षा, शिक्षा, आजीविका, और आरोग्य बनाए रखना शामिल हैं।'

विश्वास ने कहा, 'लड़के और लड़कियों के लिए योजनाएं हैं, लेकिन लड़कियों को उनकी सामाजिक दशाओं के कारण कुछ अधिक मदद मिल रही है।' मिसाल के तौर पर 2015 में शुरू किए गए कन्याश्री फुटबॉल टूर्नामेंट से 183 क्लबों से 5,400 कन्याश्री बालिकाओं को संघटित करने में मदद मिली।

यह भी देखें- एमपी: झाबुआ में चैकडेम बनने से आदिवासियों के जीवन में आई खुशहाली, पढ़ें रिपोर्ट

जिलाधिकारी आलोकेश प्रसाद रॉय ने कहा, 'हम जुलाई 2017 में शुरू की गई अपनी कन्याश्री स्वावलंबी योजना के माध्यम से सिलाई, नर्सिंग, हथकरघा आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। हम प्रत्येक खंड मुख्यालय में कन्याश्री नाम से भवन बनाने जा रहे हैं, जिनमें किताबें, हाई स्पीड इंटरनेट से युक्त कंप्यूटर होंगे। वहां व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण केंद्र भी होगा।'

(बिनीता दास पुरुलिया जिला प्रशासन और यूनीसेफ द्वारा आयोजित मीडिया विजिट के दौरान पुरुलिया में थीं।)