.

रुइया ग्रुप के चेयरमैन पवन रुइया को 14 दिन की सीआईडी हिरासत में भेजा गया

शनिवार को पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने रुइया को नई दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Dec 2016, 06:23:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

रुइया समूह के चेयरमैन पवन रुइया को 14 दिनों के लिए सीआईडी हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने रुइया को नई दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें बैरकपुर कोर्ट भेजा गया था। 

रुइया को भारतीय रेल की तरफ से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले रुइया ने सीआईडी मुख्यालय में आने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- रुइया ग्रुप के चेयरमैन पवन रुइया को सीआईडी ने किया गिरफ्तार

जेसप फैक्ट्री में लगी आग के मामले में रुइया को सीआईडी ने चार बार समन भेजा था, लेकिन इसके बावजूद वह सीआईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। रुइया ने केंद्र सरकार से जेसप एंड कॉरपोरेशन में नियंत्रण वाली हिस्सेदारी खरीदी थी।