.

अब नदी के नीचे सुरंग में दौड़ेगी मेट्रो, कोलकाता में जल्द होगी शुरू

भारत में जल्द ही नदी के नीचे भी मेट्रो चलने वाली है। सबसे पहले इस तरह मैट्रो कोलकाता में चलेगा। इसके लिए हुगली नदी के नीचे टनल का काम अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 May 2017, 09:54:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत में जल्द ही नदी के नीचे भी मेट्रो चलने वाली है। सबसे पहले इस तरह का मैट्रो कोलकाता में चलेगा। इसके लिए हुगली नदी के नीचे टनल का काम अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।

इसी टनल के जरिए हावड़ा और कोलकाता के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद हावड़ा और महाकरन मेट्रो स्टेशन के यात्री 1 मिनट के लिए नदी के नीचे से गुजरेंगे।

इस टनल को बनाने में 60 करोड़ रुपये का खर्च आया है और ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रॉजेक्ट पर कुल 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रेल कॉरिडोर पर भी समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर लंबा सुरंग बनना है।

और पढ़ें: अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी, आठ की मौत