.

उत्तराखंड: IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इन दबादलों में 7 पीसीएस अधिकारी हैं और 1 आईएएस अधिकारी है. कानून व्यवस्था को देखते हुए यह बदलाव हुआ है.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jun 2019, 05:51:14 PM (IST)

देहरादून:

उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इन दबादलों में 7 पीसीएस अधिकारी हैं और 1 आईएएस अधिकारी है. कानून व्यवस्था को देखते हुए यह बदलाव हुआ है. देखें लिस्ट

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • IAS सौरभ गहरवार को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ से डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया
  • PCS दिनेश प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाए गए
  • PCS तीर्थ पाल अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाए गए
  • PCS हेमंत कुमार वर्मा अपार आयुक्त कर देहरादून बनाए गए
  • PCS भगत सिंह फोनिया डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बनाए गए
  • PCS नंदन सिंह नगन्याल डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाए गए
  • PCS अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बनाए गए
  • PCS गौरव चटवाल डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाए गए

सचिवालय सेवा के भी पांच अधिकारियों के विभागों में फेरबदल हुआ है. 

रमेश कुमार अपर सचिव प्रोटोकोल संस्कृत शिक्षा से हटा कर श्रम विभाग दिया गया. बीआर टम्टा को निदेशक जनजाति निदेशालय उत्तराखंड के पद से हटाया गया. सुभाष चंद्र को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान से हटाया गया. दिनेश चंद्र भट्ट को दिया गया निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान. सुरेश चंद जोशी को अपर सचिव मुख्यमंत्री का पद दिया गया है साथ ही निदेशक जनजाति निदेशालय उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है.