.

उत्तराखंड चुनाव: कर्णप्रयाग से बीएसपी उम्मीदवार कुलदीप कनवासी की सड़क हादसे में मौत, चुनाल टला

बीएसपी उम्मीदवार चमौली जिले के गौचर से कर्णप्रयाग जा रहे थे। इसी बीच चटवापीपाल क्षेत्र में उनकी कार खाई में जा गिरी। उत्तराखंड में मतदान 15 फरवरी को होना है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Feb 2017, 11:34:14 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तराखंड चुनाव से ठीक पहले राज्य के कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार कुलदीप कनवासी (40) की रविवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस सीट पर मतदान को टाल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी उम्मीदवार चमौली जिले के गौचर से कर्णप्रयाग जा रहे थे। इसी बीच चटवापीपाल क्षेत्र में उनकी कार खाई में जा गिरी। दो लोगों के इस घटना में घायल होने की भी खबर है। उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है।

हादसे में घायल सुशान्त नथवाल और मनीष कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने के पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुलदीप कनवासी को मृत घोषित कर दिया गया। कर्णप्रयाग सीट से चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: राहुल गांधी के रोड शो लगे पीएम मोदी के नारे