.

West UP को प्रयागराज से जोड़ने के लिए बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे : योगी

1962 के बाद पहली बार प्रयागराज में पूरी यूपी सरकार मौजूद थी. यहां योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jan 2019, 01:49:33 PM (IST)

प्रयागराज:

1962 के बाद पहली बार प्रयागराज में पूरी यूपी सरकार मौजूद थी. यहां योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें लिए गए महत्‍वपूर्ण फैसलों के बारे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आज हमने और भी कुछ बड़े फैसले किए हैं.हमने UP के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे बनाने का फैसला किया है. ये दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा. 4 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे होगा, जो 6 लेन तक किया जा सकेगा, लागत 36 हज़ार करोड़ होगी. भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो अर्जी लगाई है उसका हम स्वागत करते हैं, देश के सुधार के लिए ये जरूरी कदम है

इन फैसलों पर बनी सहमति

  • महर्षि भारद्वाज के आश्रम का सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर सहमति
  • महर्षि श्रंगी से जुड़े आश्रम और माता शांता के आश्रम और निषादराज के आश्रम के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर सहमति

  • महर्षि वाल्मीकि के आश्रम जो कि प्रयागराज और चित्रकूट के बीच मे है, उसके सौन्द्रीयकरण पर भी सहमति,
  • कुष्ठ रोगी जिनके पास अपना आवास नहीं है, ऐसे 3791 कुष्ठ रोगियों को आवास उपलब्ध कराएंगे,
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को भी हमने सहमति दी है, 296 km पर 8864 करोड़ रुपये खर्च होंगे,

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश : 50,000 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा में STF ने सॉल्वर गैंग से जुड़े 24 लोगों को पकड़ा

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का गोरखपुर लिंक मार्ग 91 km का है इसपर भी सहमति हुई है
  • AIIMS के कर्मचारियों को जो सुविधा मिलती है वही सुविधा याब SGPGI के कर्मचारियों को मिलेगी,
  • उरी फ़िल्म को State GST से मुक्त किया गया है,
  • जिससे ज्यादा से ज्यादा सैनिक और युवा फ़िल्म को देख सकें,
  • कैबिनेट ने स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस को भी श्रद्धांजलि का प्रस्ताव स्वीकार किया

UP Chief Minister Yogi Adityanath: Cabinet has decided to make Ganga-Expressway, to connect Prayagraj with Western Uttar Pradesh. This will be world's longest expressway, approximately 600 km, it will take 6,556 hectares of land, it will cost approximately Rs 36,000 crore. pic.twitter.com/aLXt8CNd1B

— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2019


यूपी कैबिनेट की बैठक 1962 के बाद पहली बार लखनऊ से बाहर हो रही है. उत्तराखंड से अलग होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक करके अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाएंगे. 1962 में नैनीताल में यूपी कैबिनेट की बैठक हुई थी. ऐतिहासिक कैबिनेट की बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 12 एएसपी, 30 डीएसपी, इंस्पेक्टर, 125 एसआई और 1500 कॉन्स्टेबल और हेडकांस्टेबल और एटीएस के जवानों को भी तैनात किया गया है.