.

योगी बोले- लोकलुभावन नहीं , लोक कल्याणकारी है यह बजट, नौजवान, किसान सबका रखा ध्‍यान

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया. यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 479,701.10 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Feb 2019, 01:42:15 PM (IST)

लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया. यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20  के लिए 479,701.10 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.राज्‍य के वित्‍त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस बजट के जरिये यूपी के विकास के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को भी साधने की कोशिश की है. यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं. बजट के बाद मुख्‍यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर रह हैं...

13:17 (IST)
रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चो के लिए शिक्षा के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत काम के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है कन्या सुमंगला योजना नाम से योजना की हमने शुरुवात की है 1200 करोड़ रुपये का बजट हमने दिया है नौजवानों का भी ध्यान बजट में दिया गया है माटी कला योजना का भी ध्यान बजट में जगह दी गई है व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से 10 लाख हमने की है
13:05 (IST)
मुख्यमंत्री सामयिक विवाह योजना पर भी हमने बजट दिया है . पेंशन योजना की राशि को हमने 400 से 500 किया है. विधवा पेंशन के लिए हमने उम्र की limit हटा दिया है . दिवंगजन को पेंशन 300 से 500 किया है . प्रदेश के अंदर तीन विश्व विद्यालय बनाने जा रहे है . बलरामपुर में सेटेलाइट सेंटर के लिए भी हमने बजट में व्यवस्था की है. Pac की 3 नई महिला बटालियन के लिए भी हमने व्यवस्था की है . मेट्रो परियोजना के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है . जेवर एयरपोर्ट में बन रहे एयरपोर्ट व अयोध्या में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए भी बजट दिया गया है .
13:00 (IST)
6000 करोड़ के बजट का प्रवधान स्वक्ष भारत मिशन के लिए हमने बजट दिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने बड़ा काम किया है. चिकितसा शिक्षा में 1947 से 2016 तक प्रदेश में सिर्ग 13 मेडिकल कॉलेज थे , इस समय प्रदेश के अंदर लगभग 15 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे है , 2 aimms बन रहे है. यह काम हमने किया है. इसमें लगभग 19% का बजट बढ़ाया गया है. समाज कल्याण विभाग में छात्र वृति के लिए भी हमने काम किया है.
12:58 (IST)
सबके साथ सबके विकास को बताने वाला बजट आज पेश हुए है . नौजवान , किसान , महिला सबका ध्यान रखने वाला है यह बजट . वित्त विभाग को एक विकास मुखी बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं . यह उत्तर प्रदेश में आज तक का सबसे बड़ा बजट है . 11.98% पिछली बार से बढ़ा ये बजट है . यह बजट प्रदेश के प्रत्येक तपके को ध्यान में रख कर यह बजट दिया गया है. पहले सिर्फ 3 जिलों में बिजली दी जा ती थी पर हमने सभी जगह पर समान रूप से बिजली पहुचे इसके लिए काम किया है . और इस बजट में बिजली विभाग के लिए 20.21% बजट को बढ़ाया है .
12:57 (IST)
pwd के लिए भी 12.62% वर्द्धि की गई है . किसानों की आय के लिए लंबित परियोजनों को ध्यान में रखते हुए सिचाई विभाग के लिए लगभग 11% बढ़ोतरी हुई है . आज़दी के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस के आधुनिकरण के लिए व्यापक काम पर कभी ध्यान नही दिया गया , हुमने इसके लिए 42.24% बजट की वर्द्धि हम लोगो ने की है . कृषि विभाग के लिए भी 14.34% , पशुपालन में 21.62% बजट में वर्द्धि की गई है .