.

भू-माफिया पर नकेल कसने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार बनाएगी तीन स्तरीय टास्क फोर्स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात कई अहम फैसले लिये। जिनमें भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए तीन स्तरीय टास्क फोर्स का गठन और फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगाना प्रमुख है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Apr 2017, 11:28:10 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात कई अहम फैसले लिये। जिनमें भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए तीन स्तरीय टास्क फोर्स का गठन और फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगाना प्रमुख है।

योगी सरकार ने राशन कार्ड वितरण में हुई कथित गड़बड़ी के बाद जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड से सस्ता राशन ले रहे लोगों से रिकवरी लेने का फैसला लिया गया है।

वहीं भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए योगी आदित्यनाथ ने टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। जांच के लिए राजस्व विभाग की संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए मुख्य सचिव, कमिश्नर और डीएम के स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।

UP government orders inquiry into Ration Card distribution. Orders fresh survey of families below poverty line, new list to be prepared. pic.twitter.com/6ntRwCvQM5

— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2017

योगी आदित्यनाथ ने भूमिहीन किसानों के 2 बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए छात्रवृत्ति में पारदर्शिता लाने के लिए अहम निर्देश दिये हैं।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने सी-सैट प्रभावित छात्रों को दी राहत, मिलेंगे 2 अतिरिक्त मौके

और पढ़ें: योगी सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, नवनीत सहगल से छिना विभाग