.

Gyanvapi सर्वे का आदेश देने वाले जज का तबादला, मिली थी जान से मारने की धमकी

वाराणसी में ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर (Ravi Kumar Diwakar) का तबादला हो गया है. हालांकि उनके साथ 619 न्यायिक अधिकारियों/जजों का तबादला हुआ है. इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court)...

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Jun 2022, 01:58:14 PM (IST)

highlights

  • ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले जज का ट्रांसफर
  • सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर का तबादला
  • वाराणसी से बरेली हुआ तबादला

वाराणसी/प्रयागराज:

वाराणसी में ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर (Ravi Kumar Diwakar) का तबादला हो गया है. हालांकि उनके साथ 619 न्यायिक अधिकारियों/जजों का तबादला हुआ है. इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की ओर से जारी तबादला आदेश में स्थानांतरित किए गए सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा गया है कि उन्हें हर हाल में चार जुलाई 2022 तक अपना प्रभार सौंपना होगा. इस आशय की अधिसूचना इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की ओर से सोमवार को जारी की गई है. 

उत्तर प्रदेश के 619 न्यायिक अधिकारिकों के तबादले

जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कुल 619 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस सूची में वाराणसी के कई न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं. ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर का तबादला बरेली किया गया है. कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: बाहुबली अनंत सिंह को 10 साल की सजा, खतरे में पड़ी विधायकी

तबादले की लिस्ट में इतने नाम

उत्तर प्रदेश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के 285 न्यायिक अधिकारी, सिविल जज सीनियर डिवीजन रैंक के 121 न्यायिक अधिकारी तथा सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के 213 न्यायिक अधिकारियों के तबादले में वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.