.

महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक पर लगा बैन, 15 जुलाई से होगा लागू

महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में एक बार फिर से प्लास्टिक बैन करने का फैसला ले लिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jul 2018, 01:40:59 PM (IST)

लखनऊ:

महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में एक बार फिर से प्लास्टिक बैन करने का फैसला ले लिया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से ट्वीट किया गया 'हमने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी।'

सीएम आदित्यनाथ ने प्रदेश में 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से कम पतली पॉलीथिन बैन करने का आदेश दिया है। जिसकी शुरूआत कानपुर से की जाएगी। 

आदेश के मुताबिक यदि कोई नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसपर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अब यूपी प्लास्टिक बैन करने वाला देश का 19वां राज्य बन गया है।

हालांकि, इससे पहले भी अदालत के निर्देश पर 21 जनवरी, 2016 को पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया था।

सरकार ने इसके उल्लंघन पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 की धारा 19 के तहत पांच साल की सजा या एक लाख रुपये जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है। कुछ दिनों तक इसमें सख्ती रही। बाद में ढिलाई बरतने के कारण ये दोबारा चलन में आ गई।

बीते महीने महाराष्ट्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगी रोक, तीन बार पकड़े गए तो जाना होगा जेल