.

यूपी में गुंडाराज आया है, जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य में जंगलराज की बात कही हैं. उन्होंने अपने भाई के लिए गुहार लगा रही एक बहन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यूपी में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. आम लोगों की जान लेकर अब इ

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jul 2020, 10:15:57 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में पहले पत्रकार विक्रम जोशी और उसके बाद कानपुर में लैब टेक्नीशन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या को लेकर सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य में जंगलराज की बात कही हैं. उन्होंने अपने भाई के लिए गुहार लगा रही संजीत की बहन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है. घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता. विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या. पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और उनकी हत्या कर दी गई. एक नया गुंडाराज आया है. इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है.'

उन्होंने आगे लिखा,  'पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई. एक नया गुंडाराज आया है. इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है.'

बता दें कि बीते 22 जून को लैब टेक्नीशन संजीत यादव का उसके दोस्तों ने ही अपहरण किया था. शुक्रवार को खुलासा हुआ कि उन्होंने अपहरण के चौथे दिन ही संजीत की हत्या कर दी थी. मामले में संजीत के दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि संजीत का शव उन्होंने हत्या के बाद पांडू नदी में फेंक दिया था. शव की तलाश की जा रही है. वहीं एसएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक, संजीत के अपहरण मामले में कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया गया है। उनसे अहम सुराग मिले हैं. शुक्रवार तक घटना की पूरी हकीकत सामने आने की उम्मीद है.