.

पुलिस निगरानी में रह रहा था अपराधी जिला बदर, एसपी ने दरोगा को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस अधीक्षक सुनीति की बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल , सूचना मिली थी कि अपराधी जिला बदल पुलिस संरक्षण में निवास कर रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 May 2021, 01:38:13 PM (IST)

अमरोहा:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस अधीक्षक सुनीति की बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल , सूचना मिली थी कि अपराधी जिला बदल पुलिस संरक्षण में निवास कर रहा है. एसपी ने डिडौली कोतवाल अजय कुमार सिंह और दरोगा पप्पू जादौन को निलंबित कर दिया है. दोनों पर जिला बदर को संरक्षण देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि बदर अजय और पप्पू की मदद से अपने गांव वाले घर में रह रहा था. अपराधी बदर के लोकेशन को लेकर कोतवाल और दरोगा उच्चाधिकारियों को  भ्रमित रहे थे. दोनों पर अपराधी से सांठगांठ और मिलीभगत का आरोप लगाया गया है. 


पुलिस का संरक्षण मिलने के बाद आरोपी 
जिला बदर ने प्रधानी का चुनाव लड़ा और जीतने के बाद गांव में खुले आम घूम रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद अपराधी जिला बदर को गिरफ्तार किया गया.