.

UP Panchayat Polls 2021 Live: उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पंचायत चुनाव

आज यानि कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग की जा रही है. लखनऊ समेत 20 जिलों में वोट डाले जा रहे है. पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनावी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Apr 2021, 06:36:08 PM (IST)

लखनऊ:

यूपी में गांव की सरकार बनाने के लिए दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पीएसी के 57 कंपनी और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती की गई है. लखनऊ, सुल्तानपुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में आज वोटिंग हो रही है. इस चरण के मतदान में 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करीब 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे. इस दौरान प्रदेश में 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है.

18:35 (IST)

उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पंचायत चुनाव

10:19 (IST)

 लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

09:29 (IST)

प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील के बूथ संख्या 73 अ व 74 ब पर मतदान बाधित हुई.  क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बैलेट पेपर में आए 4 ही चुनाव निशान. एक चुनाव निशान न होने से मतदाताओं में नाराजगी. मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं ने रोक दिया मतदान.

09:27 (IST)

अमरोहा के बूथ नंबर 24 पर वोट डालने को लेकर पुलिस से हुई नोकझोंक. जनपद के जोया ब्लाक के रायपुर खुर्द गांव में पहले वोट डालने को लेकर पुलिसकर्मियों से बहसबाजी हो गई. मौके पर मौजूद  पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया.

09:26 (IST)

जनपद प्रतापगढ़ में 9:00 बजे तक का मतदान  प्रतिशत 9.47%

1- मानधाता  -12%

2- आसपुर देवसरा  -7%

 3-सदर  -7. 5%

4- बाबागंज  -8. 5%

5- कालाकांकर  -9%

6- सड़वाचंद्रिका -13. 6%

7- लक्ष्मणपुर -9. 3%

8- लालगंज -10%

9- रामपुर संग्रामगढ़-6%

10- सांगीपुर -15%

11-बिहार -8%

12- गौरा -9. 14%

13 - मगरौरा-9%

14- पट्टी -11%

15- बाबा बेलखरनाथ धाम -10. 41%

16- शिवगढ़ - 9. 6%

17 - कुंडा-6%

09:18 (IST)

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

09:18 (IST)

ग्रेटर नोएडा के बिसाहडा गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. लोग मतदान केंद्र संख्या- 23 में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.

09:16 (IST)

अमरोहा के असगरीपुर में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

09:15 (IST)

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वाराणसी के कोइराजपुर के एक मतदान केंद्र के बाहर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.