.

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने प्राधिकरण समेत इन कार्यों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित लीडा, सीडा, पिकप, इटप, गवर्नमेंट प्रेस एवं यूपीएफसी के कार्यों की समीक्षा की.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jan 2021, 11:24:07 PM (IST)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित लीडा, सीडा, पिकप, इटप, गवर्नमेंट प्रेस एवं यूपीएफसी के कार्यों की समीक्षा की. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि छोटे भूखण्ड के आवंट की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ की जाए.

सतीश महाना ने कहा कि गीडा में बैंकों द्वारा औद्योगिक इकाइयों को लोन न दिया जा रहा हो तो बड़े बैंकों के मुख्यालय को लोन देने के लिए पत्र भेजा जाए. उन्होंने गवर्नमेंट प्रेस की समीक्षा के बाद निर्देश दिए कि अगले छह माह में एक अच्छे गवर्नमेंट प्रेस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए और विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्य गवर्नमेंट प्रेस से कराये जाएं.

उन्होंने आगे कहा कि गवर्नमेंट प्रेस की मार्केटिंग भी की जाए. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास विभाग सहित मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा/लीडा उपस्थित थे.