.

उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा बोर्ड में NCERT की किताबों को लाने की मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के मदरसा बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबों को लाने की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2018, 10:23:50 AM (IST)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के मदरसा बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबों को लाने की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

मदरसा बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबें उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लायी जाएगी। सरकार के इस फैसले से मदरसों के सिलेबस में बड़े बदलाव की संभावना है।

हालांकि इन किताबों के साथ मजहबी किताबें भी पढ़ाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मदरसों में दीनियात की शिक्षा के साथ गणित, विज्ञान, कंप्यूटर और सामाजिक विज्ञान के लिए एनसीईआरटी की किताबों को मंजूरी मिली।

श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त मदरसों में दीनियात की शिक्षा के साथ गणित, विज्ञान, कंप्यूटर व सामाजिक विज्ञान की शिक्षा के लिए एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों को लागू करने के प्रस्ताव को यूपी कैबिनेट की मंजूरी। पठन-पाठन का माध्यम उर्दू के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषा भी होगी।'

बता दें कि योगी सरकार ने पिछले साल ही राज्य के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों को लाने की तैयारी कर ली थी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पिछले साल से ही इस पर काम शुरू कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले उत्तर प्रदेश के 560 अनुदानित मदरसों में नए सिलेबस का प्रयोग किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नए सत्र से इस नए सिलेबस से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश : हिस्ट्रीशीटर के घर के संदूक में मिला महिला का शव, 2 गिरफ्तार